परिज्ञान क्लासेज

परिज्ञान क्लासेज प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए राजस्थान का अग्रणी संस्थान है ।परिज्ञान विश्वसनीयता, अनुशासन गुणवत्तायुक्त शिक्षण और शानदार परिणाम के लिए जाना जाता है। जहां छात्र-छात्राएं सुरक्षित महसूस करते है तथा निर्भय होकर अटल विश्वास के साथ अध्ययन करते हैं।

image
image
हरीश बाना (निदेशक)

श्री हरीश बाना का प्रारंभ से ही इतिहास कला एवं संस्कृति जैसे विषयों में गहरी रुचि रही है आपने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय से B.A., B.Ed, M.A. इतिहास तथा M.A. संस्कृत की पढ़ाई की।
साथ ही साथ RAS, NET, स्कूल व्याख्यता की तैयारी करते हुए आपने अध्ययन क्षेत्र में प्रवेश किया। अध्यापन के क्षेत्र में लंबा अनुभव प्राप्त श्री हरीश बाना ने 15 जनवरी, 2017 को परिज्ञान क्लासेज की, स्थापना के साथ हजारों विद्यार्थियों को सफलता का मार्ग दिखाया। आप हमेशा से ही विद्यार्थी हितों के साथ साथ सामाजिक सरोकार में भी अग्रणी रहे हैं। आप गरीब, अनाथ और पिछड़े विद्यार्थियों की शिक्षा प्राप्त करने में आ रही दिक़्क़तों को यथासंभव दूर कर, उनके सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभाई। शिक्षा, संस्कार और सामाजिक सरोकार के आप एक मिसाल हैं।

BEGIN YOUR JOURNEY

Our Institute

image
परिज्ञान क्लासेज
About
परिज्ञान क्लासेज में आपका स्वागत है वर्ष 2017 में जालोरी गेट,जोधपुर (राजस्थान) में स्थापित यह संस्थान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए राजस्थान का सबसे विश्वसनीय और सर्वश्रेष्ठ संस्थान है । परिज्ञान क्लासेज का उद्देश्य अपने छात्रों को गुणवत्तामूलक शिक्षण के साथ-साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा मूलक दृष्टिकोण, प्रशासनिक कौशल एवं व्यक्तित्व विकास करना है। परिज्ञान क्लासेज अपने विद्यार्थियों को सही दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन देने हेतु प्रतिबद्ध है ताकि वे न केवल सभी चुनौतियों का सामना कर सकें अपितु अपने स्वप्नों को भी साकार कर सकें। संस्थान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को एक बेहतर शैक्षिक परिवेश उपलब्ध कराने के साथ-साथ उच्चस्तरीय कक्षा कार्यक्रम, सतत एवं व्यापक मूल्यांकन ,अद्यतन अध्ययन सामग्री भी उपलब्ध करवा रहा है।
25+Courses
8573+Active Students

Fill me up

Need more information?
Contact Us
image
;